हमारा मालिक कौन?
"हमारा मालिक कौन" यह सवाल हर किसी इंसान के मन में उठता है...की हमारा मालिक कोन इसलिए उनका मन हमेशा परेशान रहता है जो मालिक की तलाश में रहते हैं. और जब उनको मालिक की पहचान हो जाती है तो वो लोग उससे मिलने की तमन्ना करते हैं...
मैं आपको आपके मालिक को पहचानने में आपकी मदद करना चाहूँगा ..
- अपने मालिक को पहचानने के लिए पहले आपको खुद को पहचानना होगा |
- आप कोन हैं ?
- कहाँ से आयें हैं ?
- किसने भेजा है ?
- किस मक़सद के लिए भेजा हैं ?
- कहाँ से पता चलेगा ?
- दुनिया में जो कुछ भी है, क्या सब आपके लिए बनाया है, और क्यों ?
- कब तक के लिए है ?
- वापस किसके पास जायेंगे ?
- क्या हमारा हिसाब होगा ?
जब आप इन सब सवालो के जवाब देने के लिए तैयार हो जायेगे तो समझ लीजिये की आप को आप का मालिक मिल गया और आप सही रास्ते पर है...